आगामी छेरछेरा पर्व पर जिले में अवैध महुआ शराब पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर जिला सक्ति के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सक्ति के मार्गदर्शन में आज दिनांक 2/1/26 को आबकारी वृत्त सक्ती के द्वारा *वार्ड क्रमांक 1* में बड़ी कार्रवाई की गई है । सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छेरछेरा पर्व को देखते हुए *वार्ड नंबर 1* में भारी मात्रा में महुआ लाहन छुपा कर रखा गया है जिससे सैकड़ो लीटर महुआ शराब बनाकर अवैध रूप से विक्रय किया जाना है। इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल टीम गठित कर नगर पालिका परिषद सक्ति में अवैध महुआ शराब के गढ़ के रूप में प्रसिद्ध वार्ड क्रमांक 1 में आज आबकारी विभाग के द्वारा दबिश दी गई ।
जिसमें आगामी छेरछेरा पर्व पर अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए सैकड़ो किलोग्राम महुआ लाहन को खेतों के किनारे मेड़ में छुपा कर रखा गया था जिससे सैकड़ो लीटर महुआ शराब बनाई जानी थी। लेकिन छेरछेरा त्यौहार के पूर्व ही आबकारी विभाग सक्ती की टीम ने महुआ लाहन को नष्ट किया और मदिरा को जप्त कर लिया
15 प्लास्टिक डिब्बा प्रत्येक में 20 किलो ,20 बोरियों प्रत्येक में 15 किलो *कुल 600 किलो महुआ लाहन* तथा 7 नग प्लास्टिक बोतल प्रत्येक में 2 लीटर *कुल 14 लीटर महुआ शराब* बरामद किया गयाआगे भी अवैध शराब के ऊपर इसी प्रकार लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में प्रधान आरक्षक आबकारी गोपाल सिंह डनसेना और आबकारी स्टाफ बसंती चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ