नवीन जिला सक्ती के जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट भवन के ठीक पहले और प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एवं न्यायालयीन आवासीय परिसर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में टोल बैरियर संचालित हो रहा है जिसके पास रात _दिन बड़ी_बड़ी हाईवा गाड़ियां खड़ी रहती है जिससे वकीलों, कर्मचारियों, महाविद्यालयीन छात्र_छात्राओं के साथ आम लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है फलस्वरूप टोल बैरियर के स्थापना काल से इसके खिलाफ आवाज उठती रही हैं अब शक्ति कोर्ट के जेठा स्थानांतरण के करीब आते ही अधिवक्तागण इसके खिलाफ लामबंद हो गए हैं तथा आज जिला न्यायाधीश जांजगीर__चांपा के नगर प्रवास पर विश्राम गृह शक्ति में उनसे मिलकर अधिवक्ताओं ने इस संभावित समस्या को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही जिला कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार सक्ती को ज्ञापन देते हुए इस समस्या के त्वरित निराकरण कर टोल बैरियर को अविलंब हटाने हेतु निवेदन किया है। इस संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि कलेक्ट्रेट एवं प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास टोल बैरियर होने से आम लोगों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है तो वहीं अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्रा ने कहा कि टोल बैरियर की स्थापना नियमानुसार भी नहीं हुई है तथा इससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है फलस्वरूप टोल बैरियर को अविलंब नहीं हटाने पर जन समर्थन के साथ आंदोलन भी संभावित है। आज इन पलों में दिगम्बर चौबे, देवेंद्र निर्मलकर, महेश अग्रवाल, पीयूष राय, प्यारे लाल पटेल, मनोज जायसवाल, दादू चंद्रा, हीरा लाल, बबली पटेल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ