सक्ती। राज्य सरकार द्वारा जमीन की गाइडलाइन दरों में 100 से लेकर 800 प्रतिशत तक की भारी वृद्धि किए जाने के विरोध में सक्ती के हटरी धर्मशाला में जमीन से जुड़े व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से “प्रॉपर्टी संघ सक्ती” का गठन किया गया।
गठन के दौरान पत्रकार राहुल अग्रवाल को निर्विरोध सक्ती जिला अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल (बाबा), सोनू कुरैशी एवं कालू रघुनाथ को जिम्मेदारी सौंपी गई। सचिव के रूप में हरीश अग्रवाल (कालू), सहसचिव पद पर रमेश देवांगन तथा कोषाध्यक्ष के पद पर गोलू (सीडी) को नियुक्त किया गया। वहीं समिति के संरक्षक के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती श्याम सुंदर अग्रवाल, जगदीश बंसल, अरुण अग्रवाल एवं चमन अग्रवाल (डीएम) को मनोनीत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गाइडलाइन दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कल 8 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे अग्रसेन चौक में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारियों ने आमजन से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
व्यापारियों का कहना है कि इस फैसले से जमीन की खरीद-बिक्री सहित आम नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।




0 टिप्पणियाँ