_सक्ती नगर के हटरी धर्मशाला में मारवाड़ी युवा मंच सक्ती द्वारा Best आर्थोपेडिक हॉस्पिटल रायपुर के तत्वाधान में ,सक्ती के समाजसेवी हमारे परिवार के प्रेरणाश्रोत मेरे बाबा *"स्व0 श्री रामावतार जी डालमिया की स्मृति में"* क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ,,,,_
_जिसमें रायपुर के प्रसिद्ध चिकित्सकों डॉ हर्षित गोयनका - नस एवं सायटिका रोग,, डॉ कृतिका गोयनका - skin रोग,डॉ रोहित कनोई - joint replacement एवं आर्थोपेडिक, डॉ सुनीता कनोई - स्त्रीरोग एवं निःसंतान से संबंधित विशेष चिकित्सा सुविधा का लाभ क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों दिया गया,,,_
_जिसमें सक्ती नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए लगभग 400 लोग लाभान्वित हुए,, जिसमे नगर के आम नागरिकों के साथ,, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न लोगों ने भी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया,,_
_उक्त संपन्न शिविर में मुख्य अभ्यागत के रूप में पधारे सक्ती नपा एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मा0श्रीश्यामसुंदर अग्रवाल जी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री संजय रामचंद जी,, पूर्व अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल जी,, समाजसेवी श्री जगदीश बंसल जी, क्षेत्र के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल जी,, मा युवा मंच के संरक्षक श्री हरिओम अग्रवाल जी,, अग्रवाल युवा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल जी, मायुम सक्ती के अध्यक्ष श्री मनीष कथूरिया जी, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल, महिला जागृति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती मिनल अग्रवाल जी, डालमिया परिवार के वरिष्ठ श्री घासीराम डालमिया जी, श्री लक्ष्मीनारायण डालमिया जी सहित आगंतुक चिकित्सकगण मंचस्थ थे,, जिनका मंच परिवार एवं डालमिया परिवार के सदस्यों ने माला पुष्पगुच्छ, एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया,, स्वागत उद्बोधन एवं मंच संचालन अमन डालमिया ने किया,,,_
_मुख्य अभ्यागत श्री श्यामसुंदर अग्रवाल जी ने स्वास्थ्य शिविर को वर्तमान समय की आवश्यकता आवश्यकता बताते हुए चिकित्सकों को सेवा हेतु स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने का आग्रह किया अन्य मंचस्थ अभ्यागतो ने अपने उद्बोधन में आयोजन की प्रशंसा करते हुए,, ऐसे आयोजन को क्षेत्र के चिकित्सा जगत में अनुकरणीय पहल बताते हुए आयोजन हेतु डालमिया परिवार को बधाई दी,,_
_कार्यक्रम को सफल रूप से संपन्न करने में मारवाड़ी युवा मंच परिवार सक्ती के अनुराग अग्रवाल, रितेश अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,सुमित शर्मा नवभारत,पीयूष कथूरिया,राकेश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल साईं ,प्रकाश अग्रवाल ट्राली,मानस अग्रवाल सहित समस्त सदस्यों एवं जनसेवा समिति के अध्यक्ष ca नीरज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक खेतान,विजय डालमिया (पूर्व चेंबर अध्यक्ष), गजेन्द्र डालमिया (मायूम),अमन डालमिया सहित पूरे डालमिया परिवार का सराहनीय योगदान रहा,,_




0 टिप्पणियाँ