*प्राण घातक हमला करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार*


 





➡️ *नाम आरोपीगण

 *(01) युगलकिशोर चंद्रा पिता कृष्ण कुमार चंद्रा उम्र 26 साल, (02) शशि किशोर चंद्रा पिता कृष्ण कुमार उम्र 24 साल ग्राम सिंघरा, थाना मालखरौदा जिला सक्ति हाल मुकाम किरोड़ीमल नगर रायगढ़ जिला रायगढ़ (03) सुनील कुमार चंद्रा पिता जगदीश प्रसाद चंद्रा उम्र 20 साल ग्राम कटारी थाना मालखरौदा जिला सक्ति (छ.ग.)।*


 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्याम भाई साहू पति स्व. खगेंद्र साहू उम्र 51 साल ग्राम सकर्रा की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके पति खगेन्द्र साहू का देहांत दिसम्बर 2014 में हो गया है। घर में बड़ा लड़का जशवंत साहू, छोटा लड़का भूपेन्द्र साहू रहतें हैं दिनांक 23.06.2025 को छोटा लड़का भूपेन्द्र साहू दोपहर 02:00 बजे खाना कर रोड तरफ टहलने जा रहा हूँ कहकर घर से निकला था कि पड़ोस का लड़का मुनु साहू मोबाईल में फोन कर बताया कि तुम्हारे लड़के भूपेन्द्र साहू को गाँव के स्व. नन्दू चन्द्रा के घर के सामने लोहे के टांगी और डंडा से मारपीट किए हैं भूपेंद्र साहू रोड के किनारे में पड़ा है, तब प्रार्थिया वहां पर जाकर देखी तो वहां पर भीड़ लगा हुआ था भूपेन्द्र साहू बेहोशी हालत में खून से लतपथ था, बातचीत नही कर रहा था भीड़भाड़ में कुछ लोगों के द्वारा ग्राम कटारी का सुनील चन्द्रा एवं उसके दो अन्य साथी के द्वारा पुरानी घटना साइड न देने की बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लोहे की टांगी से प्राण घातक हमला कर टांगी तथा लकड़ी के डण्डा से मारपीट कर चोट पहुँचाये हैं प्रार्थिया के रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

मामला गंभीर प्रकृति का होना पाए जाने से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से)* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय सक्ति, श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया , जिसके परिपालन में आरोपीगण को ग्राम फरसवानी, एवं कटेकोनी थाना डभरा क्षेत्र से पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उपरोक्त घटना को घटित करना अपने मेमोरेंडम कथन में स्वीकार किए जिसपर आरोपीगण को दिनांक 24.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी *निरीक्षक सतरूपा तारम* के मार्गदर्शन में स.उ.नि. दिलीप खलखो, सुरेंद्र सिंह , प्र. आर. दामोदर जायसवाल, कमलकिशोर साहू, आरक्षक भागवत श्रीवास, शत्रुघन जांगड़े, महेंद्र कंवर, अरुण नेताम, सेतराम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689