सक्ति,( 29 नवंबर 2025) –जनोदय साहित्य परिचर्चा फाउंडेशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित "काव्य धमाका" कार्यक्रम में सक्ति, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है. शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द के व्याख्याता श्री लक्ष्मीनारायण क्षत्री ने इस कार्यक्रम में अपनी उत्कृष्ट साहित्यिक रचनाओं के साथ प्रतिभाग किया.
इस राष्ट्रव्यापी साहित्यिक आयोजन में देश-विदेश के अनेकों साहित्यकारों ने भाग लिया. चयन समिति द्वारा तीन सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को चुना गया, जिनमें श्री क्षत्री जी को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ. उन्हें संस्था द्वारा "उत्कृष्ट कवि रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया.
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी, विद्यालय परसदाखुर्द के प्राचार्य, एवं समस्त स्टाफ ने श्री लक्ष्मीनारायण क्षत्री को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. इस सम्मान से विद्यालय परिवार और पूरे सक्ति जिले में हर्ष का माहौल है

0 टिप्पणियाँ