*कन्या हाई स्कूल बाराद्वार में संविधान जागरूकता शिविर आयोजित...,मूल कर्तव्यों के पालन से देश कर रहा है प्रगति... चितरंजय पटेल अधिवक्ता*

 




मूल कर्तव्यों के भलीभांति पालन से ही भारत अनवरत प्रगति पथ पर अग्रसर है, यह बात कहते हुए अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आजादी के 78 साल बाद भारत की तुलना में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति तंगहाल है तथा खाने_पीने के लाले पड़े हैं क्योंकि वहां पर बार बार आपातकाल एवं सैनिक शासन के नाम पर देशवासियों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है जबकि भारत में नागरिक परस्पर मूल अधिकारों के साथ देश_समाज के प्रति अपने संविधान निहित मूल कर्तव्यों का भलीभांति पालनहार रहे हैं अर्थात परस्पर देश की एकता और अखंडता के साथ सामाजिक समरसता हमारे संस्कृति और परंपरा की पहचान बनी हुई है।

आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संविधान सप्ताह के तहत आयोजित संविधान दिवस में मुख्य अतिथि की आसंदी से उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने गुरुजनों से विद्यार्थियों को तालीम के साथ संस्कारवान बनाने का आग्रह किया

कार्यक्रम में शामिल जिला अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्रा ने संविधान के प्रावधानों को आत्मसात कर जीवन में असल जिंदगी में अमल करने का आग्रह किया तो वहीं थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर मंजिल हासिल करने प्राण_प्रण से जुट जाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा कार्यक्रम संचालन अधिवक्ता परिषद का बाराद्वार तहसील सचिव संतोष साहू ने किया तथा स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष मालिक राम यादव ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह गौर ने किया 

इस आयोजन को सफल बनाने विद्यालय परिवार के प्रभारी प्राचार्य रमेश प्रकाश राठौर, विजय साहू, मन्नू लाल यादव, सुमेर बरेठ, चंद्रप्रभा देवांगन, सविता यादव, कल्याणी चंद्रा, गायत्री चंद्रा, गिरजा यादव, नीरजा शर्मा, किरण तिर्की आदि शिक्षक_ शिक्षिकाओं के साथ छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। आज आयोजन के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्राओं का अधिवक्ता परिषद की ओर से सम्मान किया गया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय परिवार को भारतीय संविधान की प्रति भेंट की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689