सकती --अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में जिलाध्यक्ष गण की सूची जारी की हैं जिससे संगठन के मामलों में अनुभवी श्रीमती रश्मि गवेल को सकती जिला का जिलाध्यक्ष बनाया गया हैं वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने हाईकमान को बधाई देते हुये कहा कि जिले में कॉग्रेस पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी और ज़िले में संगठन मजबूत होगा श्रीमती रश्मि गवेल जुझारू महिला हैं इसलिए विपक्षी पार्टियों में बेचैनी हैं श्री जायसवाल ने कहा कि पूरे जिले के कॉग्रेस जन एकजुटता के साथ काम करेंगे

0 टिप्पणियाँ