*ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल: सुंदरगढ़ उड़ीसा ने लायंस क्लब रागजा को हराया, सांसद ज्योत्सना महंत और कमलेश जांगड़े रहीं मुख्य अतिथि*





सक्ती –रगजा में आयोजित ओपन आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें सुंदरगढ़ उड़ीसा की टीम ने लायंस क्लब रगजा को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चापा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

ओपन आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुंदरगढ़ उड़ीसा एवं लायंस क्लब रगजा के बीच खेला गया

ओपन आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम पंचायत रगजा में सुंदरगढ़ उड़ीसा एवं लायन क्लब रगजा के मध्य खेला गया दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष एवं एक दूसरे के कीले को भेजने की कोशिश करते रहे इस कोशिश में सुंदरगढ़ उड़ीसा की टीम पहले हाप में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली वहीं दूसरे हाथ में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर देखने को मिली लायंस क्लब रगजा को काफी मौका मिले गोल डालने की लेकिन वे इस मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाए दोनों टीमों ने अपनी खेल कौशल का अच्छा नजारा किया उड़ीसा की टीम के द्वारा अच्छे प्रदर्शन स्किल पाशिंग बहुत ही अच्छा रहा इस मौके पर मैदान में दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली और दर्शक दोनों टीमों का उत्साह वर्धन करते नजर आए और खिलाड़ी अपनी खेल कौशल का नजारा किया और कहीं भी खेल भावना आहत नहीं हुई वहीं महिला टीम भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुई जिसका फाइनल मुकाबला जशपुर टीम एवं लायंस क्लब रगजा के बीच खेला गया जशपुर की टीम अपने खेल कौसल अच्छा मिश्रण किया जिसमें उन्हें लायंस क्लब रगजा को 4 -0 से विजयी रही वहीं ग्राम पंचायत समिति द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजित किया आयोजन समिति के द्वारा बाहर से आए लोगों का स्वागत किया एवं इस मैच का मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत एवं जांजगीर-चापा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े उपस्थित थे कोरबा सांसद ने खिलाड़ियों के लिए दो शब्द बोले यह खेल ऐसा है आपस में लोगों को जोड़ता है इस खेल में किसी जाति के बारे में नहीं पूछा जाता यहां सभी एकजुट एवं खेल भावना के साथ खेलते हैं यही हमारी भारतीय संस्कृति है इस प्रतियोगिता में माननीया सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आगे कहा रगजा खेल मैदान में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन देखकर काफी अच्छा लगा 

जांजगीर चापा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा- कि रगजा मैदान में इस फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और दोनों टीमों ने ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया हमें निराश नहीं होना चाहिए कि हम हार गए हमें और तैयारी के साथ आगे आना चाहिए जिससे कि हम आने वाले समय में प्रतियोगिता में विजयी प्राप्त हो सके सबसे खास बात यहां दोनों सांसद एक बीजेपी दूसरा कांग्रेस एक मंच में बैठे हुए दिखाई दिए वही श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आगे कहा कि आज हम दोनों यहां एक मंच पर बैठे हैं और दिल्ली में भी हम साथ ही बैठते हैं और हमारी अच्छी बातचीत होती है आयोजन समिति ने कहा कि भविष्य में भी आप लोग का ऐसा आशीर्वाद हमें मिलता रहे ताकि और भी बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता करा सके आयोजन समिति द्वारा दर्शकों का भी अभिवादन किया उन्होंने यहां आकर के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया इसके लिए बहुत-बहुत आभार

मुख्य आकर्षण: फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

अतिथियों की भूमिका: कोरबा और जांजगीर-चांपा की महिला सांसदों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है।

परिणाम: अंततः, सुंदरगढ़ उड़ीसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

यह आयोजन क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689