*ओआईसी हेल्थ और नर्सिंग होम टीम द्वारा स्वास्थ्य मानकों के अनुपालन के लिए विभिन्न पैथोलॉजी केंद्रों का किया गया औचक निरीक्षण*





         सक्ती, 05 दिसम्बर 2025 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में ओआईसी हेल्थ श्री प्रीतेश सिंह राजपुत और जिला नर्सिंग होम एक्ट टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पैथोलॉजी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जैजैपुर विकासखण्ड के चार पैथालॉजी संस्थानो, मा गायत्री पैथोलॉजी, आरोग्य पैथोलॉजी, महामाया पैथोलॉजी, लाईफ केयर पैथोलॉजी तथा एम जे डे क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा विभिन्न तकनीकी मानको उपकरणों की उपलब्धता, गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रिया, कर्मचारी योग्यता, टेस्ट रिपोर्टिंग की प्रमाणिकता, रिकॉर्ड संधारण पद्धति तथा बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान की व्यवस्था का सूक्ष्म परीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दो पैथालॉजी क्लीनिक मां गायत्री पैथालॉजी और आरोग्य पैथालॉजी में निर्धारित मानको का पूर्णतः पालन नहीं किया जा रहा था। जिसमें मानव संसाधन की कमी, आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाओं का अभाव, पंजीकृत कर्मियो की अनुपस्थिति तथा प्रलेखन और टेस्ट रिपोर्टिंग प्रणाली में अनियमितताएँ सम्मिलित थी। उक्त कमियो को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित संस्था को तत्काल प्रभाव से सभी तकनीकी एवं संचालनात्मक मानको का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अगामी आदेश प्राप्त होने तक सभी मानको का कड़ाई से पालन करने के स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल द्वारा संस्थानों के उत्तरदायियों को सुधारात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा निर्धारित समयसीमा में अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता लगातार सुदृढ़ बना रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल, जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुदर्शन भारद्वाज, आयुष्मान प्रभारी श्री सलमान खान सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689