दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज की जागरूकता वक्त की मांग है कि इन बच्चों को समाज का स्नेह_प्यार और मदद मिले ताकि दिव्यांग भी समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर राष्ट्र की प्रगति में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें, यह बात दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने रैली के समापन पर थाना परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दृष्टिहीन बच्चों को समाज के प्रोत्साहन की जरूरत है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी लखन पटेल ने दृष्टिबाधित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम सब कंधे से कंधे मिलाकर आप सबके विकास के लिए तत्पर हैं।
दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ती के द्वारा आज दृष्टिहीन बच्चों की रैली स्थानीय श्री शनि मंदिर से प्रारंभ होकर थाना परिसर में सभा में विसर्जित हुई जहां पुलिस थाना परिवार ने बच्चों को बिस्किट मिठाइयां वितरण किया। आज दृष्टिबाधित बच्चों की रैली भारत माता की जय...वन्देमातरम...
विकलांग दिवस अमर रहे... के उद्घोष के साथ विद्यालय परिवार के संस्थापक जसवंत आदिले, संचालक बिंदेश्वरी आदिले, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल, उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, सदस्य दादूराम केवट आदि के साथ ही अभिभावक एवं बच्चे पूरे जोश एवं उत्साह के साथ विकलांग दिवस पर लोगों को जागरूक करते चल रहे थे जिनके साथ_साथ स्काउट टीचर कमलादपि गबेल के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चे कदमताल करते नजर आ रहे थे।

0 टिप्पणियाँ