प्रदेश स्तरीय दायित्व : पत्रकार प्रदीप मिरी को मिली विशिष्ट जिम्मेदारी






सक्ती (छत्तीसगढ़) –निष्पक्ष पत्रकारिता, निर्भीक लेखनी और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मिरी को प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। यह निर्णय उनके अनुभव, कार्यकुशलता और पत्रकारिता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ग्राम सुन्दरेली, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) निवासी प्रदीप मिरी लंबे समय से SATYARATH NEWS के माध्यम से जमीनी, तथ्यपरक एवं जनपक्षधर पत्रकारिता करते आ रहे हैं। प्रशासनिक गतिविधियों से लेकर सामाजिक सरोकारों तक, उनकी रिपोर्टिंग में संतुलन, स्पष्टता और विश्वसनीयता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।

प्रदेश स्तर पर सौंपी गई यह जिम्मेदारी न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के लिए भी सम्मान का विषय मानी जा रही है। यह अपेक्षा की जा रही है कि वे इस नई भूमिका में भी सत्य, निष्पक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश की जनता की आवाज़ को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर SATYARATH NEWS परिवार, वरिष्ठ पत्रकारों एवं शुभचिंतकों द्वारा प्रदीप मिरी को उनके सफल, प्रभावशाली एवं सम्मानजनक कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689