सक्ती (छत्तीसगढ़)। सूफी संत हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (रह.) के 814वें उर्स के मुबारक मौके पर सक्ती के राजापारा में मुस्लिम समाज द्वारा विशाल 'आम लंगर' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों और स्थानीय नागरिकों ने शिरकत की।
सौहार्द की मिसाल पेश की:
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के अवसर पर सक्ती के मुस्लिम समाज ने आपसी भाईचारे और खिदमत-ए-खल्क (मानवता की सेवा) का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष दुआ और फातिहा ख्वानी से हुई, जिसमें देश में अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी गई। इसके पश्चात आम जनता के लिए लंगर (भोजन) वितरित किया गया।
हर वर्ग ने ग्रहण किया प्रसाद:
लंगर में किसी भी भेदभाव के बिना सभी धर्मों और वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाएं हमेशा प्रेम और सेवा पर आधारित रही हैं, और यह लंगर उसी परंपरा का एक हिस्सा है।
समिति का योगदान:
इस सफल आयोजन में मुस्लिम समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के इमाम साहब सैफुल्लाह मिस्बाही ने फातिया और सभी के लिए दुआ करी इस मौके पर हाजी मुनव्वर खान ,शम्स तमरेज खान,जमाल खान, जावेद खान , अलीम करीम खान,अज़लाल खान, रज्जब अली,रज्जाक अली,दानिश अंसारी,शमीम खान,आरिफ़ खान,अनीश खान, रिक्की खान, ज़फ़र खान,वसीम खान,उस्मान खान, शेख नाजीर, जमीर खान, शाहरुख खान, सफीक खान, शेख मुनव्वर, प्रशांत साहू, विवेक साहू शामिल रहे।



0 टिप्पणियाँ