राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति मैं अध्यक्ष महोदय श्री श्याम सुंदर जी अग्रवाल के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा जिंदगी की दो बूंद पिलाकर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने बताया की जितने बार भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाता है सभी बच्चों को पोलियो की दवा दो बूंद पिलाकर पोलियो मुक्त भारत में अपना विशेष योगदान दें पोलियो अभी भी कुछ देशों में है और यह पुनः भारत में लौट सकता है अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में आपका योगदान देशहित में सर्वोपरि है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पूजा अग्रवाल पोलियो उद्घाटन के दौरान पोलियो से होने वाले विकलांगता के बारे में आम लोगों को जागरूक होने का सलाह दिया एवं सभी टीका समय पर लगवाने के लिए जनमानस को प्रेरित किया इस अवसर पर उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूरज सिंह राठौर के द्वारा जानकारी दिया गया कि विकासखंड शक्ति में 168 बूथ बनाया गया है तथा पांच ट्रांजिट टीम भी बनाया गया है एवं 21 पर्यवेक्षकों को भी पोलियो की दवा दी गई है कोई भी बच्चा दवा पीने से ना छूटे इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है इस अभियान के उद्घाटन में उपस्थित सुश्री कीर्ति बड़ा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अर्चना तिवारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आर.जी. थवाईत एन एम ए शशि भूषण सिंह माहेश्वरी खरे सुषमा मराठा प्रियंका यादव ध्रुव कुमार पाली अच्छे राम साहू अशोक सिदार मुरलीधर राठौर गजेंद्र राव भोसले उसतराम जलेश्वर पटेल सीताराम बरेट मोहम्मद जब्बार खान ऋषि कुमार धीरहे रामनारायण उरांव दुर्गेश राज शिवनारायण राठौर उमेश कुमार खूंटे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे


0 टिप्पणियाँ