जब मंजिल आप खुद चुने और उस तक पहुंचने का रास्ता भी खुद चुन कर मंजिल को हासिल कर ले तो निश्चित रूप से वह दूसरों के लिए प्रेरणा ही है... और यही प्रेरणा साबित हुई नगर की बिटिया आस्था, जिसने आसमान में उड़ने का ख्वाब देखा और ख्वाब को पूरा करने पूरी शिद्दत से जुट गई तथा कई बार की असफलता भी उसे आसमान को छूने से नहीं रोक सकी...यह बात कहते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हमारे सहपाठी रैन बसेरा के संचालक अमर लाल अग्रवाल की पुत्री आस्था अग्रवाल ने अपने परिश्रम और लगन से पायलट बनकर नगर ही नहीं अंचल की एकलौती और प्रथम लेडी पायलट का खिताब अपने नाम कर लिया फलस्वरूप उसके प्रतिभा का सम्मान करने नगर के लोग उमड़ पड़े और आज उसके सम्मान का मंच छत्तीसगढ़ के अलग अलग विभूतियों से समृद्ध नजर आ रहा था। आस्था ने अपने परिजनों, गुरुजनों और लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप सबका स्नेह_प्रेम और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं, और आप सबका प्यार और आशीर्वाद मुझे आगे भी समाज में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उसने अपनों से छोटों के लिए कहा कि आप अपनी मंजिल तय करें और उसे पाने पूरी आस्था के साथ परिश्रम करें तब निश्चित रुप से आपकी सफलता रूपी आस्था को आज की ही तरह सम्मान मिलेगा।
आज शक्ति की अधिष्ठात्री मां महामाया मंदिर से अभिनंदन समारोह स्थल तक बाजे_गाजे और आतिशबाजी के साथ बिटिया आस्था की आशीर्वाद यात्रा में लोग उसे बधाई व आशीर्वाद देते रहे तो वहीं अभिनंदन समारोह में शक्ति के प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठन, मीडिया, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ सामाजिक परिजन की गरिमामय उपस्थिति रही।

0 टिप्पणियाँ