सक्ती –खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन सक्ती के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2025-26 का आयोजन 11 एवं 12 दिसंबर 2025 को सेजेस सक्ती में किया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव में जिलेभर से आए युवा कलाकारों, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति, परंपरा एवं रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
युवा महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्र विद्या के रूप में पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, राउत नाचा, कर्मा नृत्य व छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य के अंतर्गत आने वाले अन्य लोक नृत्य की प्रस्तुति व लोकगीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, वाद-विवाद, एकांकी नाटक, रॉक बैंड, चित्रकला, नवाचार पारंपरिक वेशभूषा सहित विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति, सामाजिक चेतना एवं युवाओं की रचनात्मक सोच का सजीव प्रदर्शन देखने को मिला।
इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष युवा कलाकार को व संगतकार वादकों के लिए 15 से 40 वर्ष तक आयु सीमा थी.. इस आयोजन से युवाओ को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्राप्त हुआ, जो उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।
महोत्सव में सेजेस आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय, कसेर पारा, सक्ती के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए लोकगीत विधा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर के लिए चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया। लोकगीत में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपना जौहर दिखाया,, कक्षा 11वीं की विद्यार्थी ममता साहू जो कि लोकगीत कलाकार हैं, विभिन्न मंचों से अपनी जीवंत प्रस्तुति प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही है...वहीं कसेर पारा वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व विद्यार्थियों ने पंथी नृत्य विधा में प्रथम स्थान अर्जित कर राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। यह उपलब्धि विद्यालय के साथ-साथ संपूर्ण सक्ती जिले के लिए गर्व का विषय है।
यह सफलता जिला कलेक्टर सक्ती, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, जिला खेल अधिकारी (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) श्री हरि पटेल के निर्देशन, सेजेस आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय कसेर पारा की प्राचार्य श्रीमती पी. गबेल के सहयोग तथा व्याख्याता श्री देवाशीष बनर्जी के सतत मार्गदर्शन एवं अथक परिश्रम का प्रतिफल है।
विद्यालय की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ व्याख्याता व प्रभारी प्राचार्य खैरा श्री सुरेश जायसवाल, सहायक शिक्षक श्री चंद्रप्रकाश तिवारी सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त नोडल अधिकारी (विभिन्न विकासखंड) एवं समस्त व्यायाम शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 ने युवाओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान, रचनात्मक प्रतिभा एवं छत्तीसगढ़ी विरासत को मंच पर प्रस्तुत करने का सशक्त अवसर प्रदान किया, जिसमें आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय कसेर पारा सक्ती की सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही।
Aaq




0 टिप्पणियाँ