सक्ती, 12 दिसम्बर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में स्वास्थ्य विभाग के ओ.आई.सी. हेल्थ श्री प्रीतेश सिंह राजपूत द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी संचालन, इमरजेंसी सेवाएं, प्रसूति कक्ष (लेबर रूम), टीबी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा भंडार, लैब सेवाएं, साफ-सफाई व्यवस्था एवं बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन का गहन एवं बारीकी से परीक्षण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र भवन की समग्र स्थिति, उपलब्ध संसाधनों एवं मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का अवलोकन किया गया। ओ.आई.सी. हेल्थ श्री राजपूत द्वारा मरीज पर्चियों के आधार पर समस्त दस्तावेजों का मिलान, रजिस्टर संधारण, रिपोर्टिंग एवं रिकॉर्ड प्रबंधन की विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान केंद्र में संचालित सेवाओं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र सुधारने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। ओ.आई.सी. हेल्थ श्री राजपूत ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान जैजैपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाशंकर साहू, चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बी.ई. टी.ओ, लैब टेक्निशियन सहित अन्य विभागीय स्वास्थ्य अमले उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ