सक्ती– क्षेत्र में भीषण ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए, स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सक्ती, श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी जी से मिला। फेडरेशन ने मांग की है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्कूलों का समय सुबह देर से शुरू किया जाए।
छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि सुबह के वक्त कड़ाके की ठंड के कारण छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी असुविधा हो रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
प्रतिनिधिमंडल में संघ के वरिष्ठ सदस्य भोग सिंह, खगेश भारद्वाज और मोहन सिंह राठिया शामिल थे। संघ ने DEO से आग्रह किया है कि छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द स्कूल संचालन के समय में उचित परिवर्तन किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी जी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


0 टिप्पणियाँ