• दिव्यांगों को मिला गतिमान प्रयोग का सहारा।
• गोद भराई, पोषण आहार एवं आंगनबाड़ी के बच्चे के खिलौने का प्रदर्शि लगाया गया।
• बच्चे बच्चियों को मिला छात्रवृत्ति योजना का लाभ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में वर्ष 2025 का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, समस्त तालुका न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय में आयोजित हुआ। जिला एवं सत्र न्यायालय जांजगीर में नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वल माननीय शक्ति सिंह राजपूत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा, समस्त सम्माननीय न्यायाधीशगण, अध्यक्ष जिलाअधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागण, जिला प्रशासन के समस्त विभागों के अधिकारीगण, जिला न्यायालय के समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण, जिला विदिशा प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, विधि छात्रों एवं सम्माननीय मीडिया कार्ड की उपस्थिति में हुआ जहां प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा सभी को संबोधित करते हुए नेशनल लोक अदालत के महत्व बताते हुए अधिक से अधिक प्रकरण को सफल बनाने हेतु सहयोग करने को कहा गया। साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश के कुशल मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत के अवसर पर जिला न्यायालय भवन के सामने नालसा की योजनाएं (मानसिक रूप से बीमा एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 एवं नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के तहत कार्यक्रम व समस्त विभागों का जागरूकता स्टार लगाया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग के द्वारा उनके दिव्यांग जनों हेतु योजनाओं के तहत, महिला बाल विकास विभाग जांजगीर महिला स्व सहायता अनुदान, स्पॉन्सरशिप योजना, सुपोषण के वितरण, गर्भवती महिलाओं हेतु सधोरी कार्यक्रम, बच्चों का अन्नप्राशन, स्थानीय का खाद्य पदार्थ एवं व्यंजन प्रदर्शन, श्रम विभाग जांजगीर द्वारा नैनीताल छात्रवृत्ति योजना एवं मिनीमाता महतारी जतन योजना, स्वास्थ्य विभाग जांजगीर द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना एवं सभी प्रकार की इलाज एवं जागरूकता अभियान, पुलिस विभाग जांजगीर द्वारा यातायात जागरूकता, कृषि पशुधन विकास विभाग एवं जिला व्यापारी एवं उद्योग केंद्र द्वारा अपनी योजनाओं के तहत जानकारी हेतु जागरूकता स्टाल में माननीय शक्ति सिंहराजपूत प्रधान न्यायाधीश एवं न्यायाधीशगण एवं जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण की उपस्थिति में एवं उनके हाथों से समस्त विभागों की योजनाओं के तहत हिमांशु कहरा, कौशल्या यादव, मनहरण प्रसाद, राकेश रोई दास को ट्राई साइकिल, राधिका साहू, हीरालाल लाठियां को श्रवण यंत्र, मनकठई महिला समूह एवं सरोज तिवारी को चेक राशि एक लाख रुपए, मीना बाई, सावित्रीबाई , दुखीन बाई नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत बीस हजार की चेक राशि, पूजा यादव एवं प्रिंसी को ननिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत तीन - तीन चेक राशि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा द्वारा नेशनल लोक अदालत के तहत जिला न्यायालय जांजगीर, समस्त तालुका न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में कल 40 खंडपीटों में कुल रखे गए प्रकरण 41379 में आज नेशनल का अदालत के माध्यम से कल प्रकरण का 26865 प्रकरणों का निराकरण हुआ।



0 टिप्पणियाँ