सक्ति, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सक्ति जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव (2025-26) का भव्य आयोजन 11 और 12 दिसंबर 2025 को स्वामी आत्मानंद विद्यालय सक्ति के प्रांगण में संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में वाद विवाद कहानी लेखन कविता लेखन चित्रकला नवाचार लोक नृत्य लोकगीत सुवा नृत्य, करमा नृत्य, पंथी, राउत नाचा, पारंपरिक वेशभूषा जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
परसदा खुर्द के विद्यार्थियों ने दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय सक्ति के बच्चों के साथ अद्भुत समन्वय दिखाते हुए निम्नलिखित श्रेणियों में जीत हासिल की:
प्रथम स्थान: सुआ नृत्य, लोक नृत्य, करमा नृत्य और रॉक बैंड (सरगम बैंड)।
पारंपरिक वेशभूषा: दीपक यादव (प्रथम स्थान) तथा यशोदा सिदार (द्वितीय स्थान)।
द्वितीय स्थान: लोकगीत विधा (दृष्टिबाधित विद्यालय के 6 बच्चों के समूह के साथ मधुर 'लोरिक चंदा गाथा' की प्रस्तुति)।
जिले के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ज़ी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ ऐसी पाठ्य-सहगामी क्रियाएं अत्यंत आवश्यक हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने बच्चों को राज्य स्तर पर और अधिक तैयारी के साथ शामिल होने के लिए प्रेरित किया। युवा उत्सव के सफल आयोजन में सक्ति जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्री हरी पटेल और सक्ति, जैजैपुर डभरा, मालखरौदा चारों विकासखंडों से सहयोगी विकासखंड नोडल अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। शा. हाई स्कूल परसदा खुर्द विद्यालय की इस स्वर्णिम सफलता पर मार्गदर्शक शिक्षकों प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कमला दपी, व्याख्याता श्रीमती विनीता राठोर और श्री राजेंद्र कुमार बेहेरा श्री लक्ष्मीनारायण क्षत्री, मंजु चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है।


0 टिप्पणियाँ