सक्ती– आल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट सी.जी.-1 'संपदा' सत्र 2026 के लिए लीनेस क्लब सक्ती की एक महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक आहूत की गई। इस बैठक में आगामी कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
बैठक में क्लब की सक्रिय सदस्य लीनेस शहनाज बानो को अध्यक्ष, लीनेस निकहत करीम खान को सचिव एवं लीनेस प्रिया दुबे को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष शहनाज बानो ने अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए कहा कि वे क्लब की गरिमा और परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखेंगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी सदस्यों के सहयोग और वरिष्ठों के आशीर्वाद से वे समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी।
इस मनोनयन पर क्लब की समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए नए पदाधिकारियों को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लीनेस रामकुंवर साहू, मंजू जायसवाल, शालू पाहवा, अनीता सिंह, विजया जायसवाल, ललिता साहू, अनीता राठौर, पूनम साहू, कलेश्वरी साहू, विनीता जायसवाल, अल्का कंवर, अमृता सिंह सहित क्लब की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।


0 टिप्पणियाँ