हसौद (सक्ती)–संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर ग्राम हसौद में दो दिवसीय भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 18 एवं 19 दिसंबर 2025 को मुख्य जय सतनाम तहसील परिसर, हसौद में संपन्न होगा। आयोजन का यह बारहवां वर्ष है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में विशेष उत्साह एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है।
इस भव्य आयोजन का आयोजन समस्त सतनामी समाज हसौद परिक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास जी के अमर संदेश “मनखे-मनखे एक समान” को जन-जन तक पहुँचाना, सामाजिक समरसता को मजबूत करना तथा समाज में समानता, भाईचारे और सद्भाव का वातावरण तैयार करना है।
आयोजन के पहले दिन 18 दिसंबर (गुरुवार) को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक ग्राम में रंगोली प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु अपने-अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर आयोजन में सहभागिता करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 से 11 बजे तक गुरु वंदना एवं पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक भव्य सतनाम संदेश यात्रा एवं ध्वजारोहण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। सायं 7 बजे से सामूहिक भंडारा आयोजित किया जाएगा। रात्रि 8 से 9 बजे तक आमंत्रित अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा, जबकि रात्रि 9 बजे से स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सतनाम भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।
दूसरे दिन 19 दिसंबर (शुक्रवार) को प्रातः 10 से 11 बजे तक गुरु वंदना एवं पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक संविधान, सामाजिक एवं आर्थिक विषयों पर परिचर्चा, सत्संग तथा बच्चों द्वारा सतनाम पंथ से संबंधित प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। सायं 5 से 7 बजे तक सतनाम समिति एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा उद्बोधन होगा। सायं 7 से 9 बजे तक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। रात्रि 9 बजे से सुप्रसिद्ध गायिका *आरती बारले* एवं लोक सांस्कृतिक कला मंच ‘सुर-झंकार’, भिलाई द्वारा भव्य सतनाम भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह के अंतर्गत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार निर्धारित किया गया है।
गुरु घासीदास जयंती आयोजन समिति, हसौद के पदाधिकारी इस प्रकार हैं— अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार धिरहे, उपाध्यक्ष तोहित बंजारे एवं नीरा बंजारे, सचिव गौतम भारद्वाज, सह-सचिव नंदलाल भारद्वाज एवं काजल सोना, कोषाध्यक्ष झमेंद्र भार्गव तथा सह-कोषाध्यक्ष भोजराम जांगड़े एवं संगीता भार्गव।
क्षेत्रवासियों के अनुसार हसौद क्षेत्र में सतनाम समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती जैसे कार्यक्रम अपनी भव्यता, अनुशासन एवं जनभागीदारी के कारण छत्तीसगढ़ स्तर पर तीसरे स्थान पर गिने जाते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी जयंती समारोह को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों एवं सतनामी समाज से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह को सफल बनाएं तथा उनके मानवता, समानता और भाईचारे के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें।

0 टिप्पणियाँ