*अटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*





         सक्ती 25 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा आज 25 दिसंबर को सक्ती शहर के बुधवारी बाजार में नवनिर्मित अटल परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम अटल परिसर में अटल जी की विशालकाय प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया गया, साथ ही इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सक्ती के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रहलाद पांडेय एवं उप यंत्री श्री तारकेश्वर नायक द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का पुष्पाहार भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सक्ती जिले के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन किया तथा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन दिवस के आयोजन के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मंशानुरूप आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा शासन की योजनाओं का समुचित एवं बेहतर ढंग से क्रियान्वन करना ही मुख्य रूप से उद्देश्य है। तत्पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रहलाद पांडेय ने शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस के आयोजित कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल जी ने किया तथा अटल जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए इस देश को एक नई दिशा दी एवं ऊंचाइयो की ओर अग्रेषित किया। आज उनकी जन्म जयंती पर हम सभी उन्हें सम्मानपूर्वक स्मरण करते हैं। नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री टिकेश्वर गबेल, नगर पालिका सक्ती के उपाध्यक्ष श्री भारत यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र, श्री रामनरेश यादव, श्री गोविंद देवांगन, सर्वश्री धरमलाल रात्रे, सुरेश साहू, ऋषि कुमार गोयल, मांगेराम अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल राजा, अभिषेक बंसल, गोविंदा निराला, पार्षद श्रीमती अनीता गोपाल यादव, रामावतार साहू, सुश्री केसरी द्विवेदी,शयन शुक्ला, मोहम्मद इब्राहिम खान, संतोष सोनी लाला, दिलीप सराफ, धनंजय नामदेव, प्रेमलाल पटेल, नटवरलाल गोंड, राम सिंह सिदार, मनोज सोनी सहित काफी संख्या में नगर पालिका सक्ती के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689