*दृष्टिहीनों के पास दृष्टि तो नहीं पर स्पर्श से सब कुछ पढ़ लेने की अद्भुत शक्ति... अधिवक्ता चितरंजय पटेल *
दृष्टिहीनों के पास दृष्टि तो नहीं पर स्पर्श मात्र से सब कुछ पढ़ लेने की अद्भुत शक्ति होती है, यह बात बताते हुए दृष्टिहीन विशेष विद्यालय शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि ईश्वर ने दृष्टिबाधित बच्चों को नजर से देखने की शक्ति तो नहीं दिया है पर उन्हें स्पर्श से पढ़ने की अद्भुत कला दी है अर्थात दृष्टिहीन बच्चे ब्रेल लिपि के द्वारा शिक्षा पाकर जीवन में सफलता की मंजिल तय कर रहे हैं और विद्यालय के संस्थापक जसवंत आदिले को आदर्श मान कर सफलता की मंजिल तय करते हुए जीवन यापन कर रहे हैं जो समाज के लिए अच्छा संदेश है।
आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के लोग इन विशेष बच्चों के साथ अपने आत्मीय बंधु पप्पू खर्रा का जन्मोत्सव मनाने दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय पहुंचे थे जहां केक काटकर खुशियां मनाई गई तो वहीं बच्चों ने समवेत स्वर में बर्थडे सॉन्ग गाकर आगंतुकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर दृष्टि बाधित शिक्षक ने ब्रेल लिपि के माध्यम से बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की व्यवहारिक जानकारी दी गई जिसको जान कर लोग अवाक रह गए। आज श्री सिद्ध हनुमान परिवार के नारायण मौर्य कोंडके, अमित तंबोली, घनश्याम साहू के साथ बर्थडे बॉय पप्पू खर्रा एवं विद्यालय परिवार के लोग शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ