सक्ती। मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए शिव बुक सेंटर के संचालक व स्थानीय जनभागीदारी एवं संस्था विकास समिति के उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने शुक्रवार को दृष्टिबाधित बच्चों का दिन खुशियों से भर दिया। शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 की शाम 4:00 बजे, उनके नेतृत्व में छ.ग. सर्व दिव्यांग कल्याण संघ द्वारा संचालित दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय सक्ती के छात्र-छात्राओं ने सक्ती के प्रसिद्ध 'रौताही मेले' का भ्रमण किया।
झूलों और सर्कस का लिया आनंद
मेले में पहुंचे इन विशेष बच्चों के लिए मांगेराम अग्रवाल ने स्वयं के खर्च पर मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की थी। बच्चों ने मेले में झूलों का आनंद लिया और सर्कस व मौत कुआं जैसे रोमांचक करतबों का अनुभव किया। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर अद्भुत खुशी और उत्साह देखने को मिला। भ्रमण के साथ-साथ बच्चों ने झालमुड़ी, चाउमीन, आइसक्रीम और अन्य लजीज खाद्य पदार्थों का स्वाद लिया।
स्वयं की कार से पहुँचाया स्कूल
सिर्फ मेला घुमाना ही नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मांगेराम अग्रवाल ने उन्हें विद्यालय से मेले तक लाने और वापस छोड़ने के लिए अपनी निजी कार की व्यवस्था की। बच्चों के साथ विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा, जिन्होंने इस नेक पहल की सराहना की।
संघर्ष से मिली सेवा की प्रेरणा
बता दें कि मांगेराम अग्रवाल लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय हैं। वे अक्सर गरीब बच्चों को कॉपी-किताबें बांटने और अन्य सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने स्वयं के जीवन में कड़ा संघर्ष देखा है, यही कारण है कि वे आज इस मुकाम पर पहुँचकर भी गरीब और जरूरतमंद बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनकी सेवा करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते।
विद्यालय परिवार ने जताया आभार
दृष्टिबाधित विद्यालय परिवार की ओर से इस आत्मीय सहयोग के लिए मांगेराम अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे प्रयासों से विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और खुशी के पल जीने का अवसर मिलता है।


0 टिप्पणियाँ