दिनांक 30/12/25 समय 11 बजे सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर में छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ द्वारा संचालित दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय सक्ति में नेत्रहीन बालक बालिकाओं के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष विंदेश्वरी जी, संचालक एवं संस्थापक श्री जसवंत कुमार जी, प्राचार्य ज्योति जी, नीतू जी, स्थानीय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री चितरंजय पटेल जी, उपाध्यक्ष श्री मांगेराम अग्रवाल जी शिव बुक सेंटर,जिला अध्यक्ष श्रीमान टिकेश्वर गांवेल जी (बीजेपी सक्ती), लोकसभा क्रमांकन 3 के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी एवं गणमान्य नागरिकों के बीच जन्म दिवस को हर्ष उल्लास से मनाया गया सांसद महोदया जी ने स्वयं फल वितरण करते हुए नेत्रहीन बालक बालिकाओं को आशीर्वाद प्रदान किए और IDBI बैंक सक्ती की ओर से दस कुर्सी,चार टेबल ,दो पंखे और वाटर फिल्टर दान स्वरूप प्रदान किए। विद्यालय परिवार उनका हार्दिक अभिनंदन करता हैं। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभवओ को हार्दिक हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हैं आपका प्यार प्रेम स्नेह हमारे साथ सदैव बनी रहे।
धन्यवाद।


0 टिप्पणियाँ