छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है - अर्जुन
सक्ती जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर ने विगत दिनांक 14 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 'राज्यगीत' से न किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है।
अर्जुन राठौर ने कहा कि विधानसभा में 'राष्ट्रगीत' पर चर्चा का स्वागत है, लेकिन यह सत्र जिस भूमि पर हो रहा है, उसके अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और विभूतियों के प्रतीक 'राज्यगीत' को अनदेखा करना, राज्य सरकार की संकीर्ण और कुटिल मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, "यह कोई संयोग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और कूटरचित प्रयास है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ की अपनी पहचान और अस्मिता को धूमिल करने का काम लगातार किया जा रहा है। क्षेत्रीय महान विभूतियों के नामों वाले संस्थानों को बदलकर, उनके स्थान पर अनजान व्यक्तियों को नायक बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक अन्याय है।"
राठौर ने ज़ोर देते कहा, "आम जनता इन सब हरकतों को गहराई से समझ रही है। क्षेत्रीय अस्मिता और गौरव का यह मुद्दा भविष्य में एक बहुत बड़ा स्वरूप लेगा और तख्ता पलट करेगा। जो शक्तियां छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान को कुचलने पर तुली हैं, उन्हें यह बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए।"

0 टिप्पणियाँ