*आबकारी वृत्त डभरा द्वारा अवैध शराब कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई*





                   सक्ती कलेक्टर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक *17/12/25* को आबकारी वृत्त डभरा में दौरान गश्त मुखबिर द्वारा ग्राम *मेढ़ापाली* में पूजा सोने पति सोहन सोने उम्र 25 वर्ष के द्वारा अपने घर में *दो चढ़ी हुई भट्शठी* से महुआ शराब बनाने की सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जांच कार्यवाही करने पर उसके रहवासी मकान से दो चढ़ी हुई भट्शठी से *कुल 20 लीटर महुआ शराब* व प्लास्टिक बाल्टी व नीले ड्रम से कुल *240 कि ग्रा महुआ शराब बनाने योग्य महुआ लाहन* बरामद होने से धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया । इसी प्रकार ग्राम ओड़ेकेरा में दिलचंद चौहान पिता नकुल उम्र 30 वर्ष के संज्ञान आधिपत्य से 05 लीटर क्षमता वाली 02 नग प्लास्टिक जरीकेन में भरी *कुल 10 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब* व *60 कि ग्रा महुआ लाहन* बरामद होने पर धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर दोनों आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया ।

                     उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, मु आर पैत्रुष मिंज , प्रकाश थैंकाचन ,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, भारती का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689