सक्ती, - कोरबा में कार्यरत एक पत्रकार हीराराम राठौर ने सक्ती जिले के कलेक्टर को शिकायत पत्र लिखकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग और कुछ ग्रामीणों पर उनकी निजी जमीन के सामने अवैध रूप से बोरवेल खोदने का आरोप लगाया है। यह घटना ग्राम पंचायत सिरली, जनपद पंचायत जैजैपुर में हुई है।
10 अक्टूबर, 2025 को लिखे गए इस पत्र में राठौर ने कहा है कि पीएचई विभाग के अधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उनके अधूरे बने मकान के दरवाजे के ठीक सामने जबरदस्ती बोरवेल खुदवा दिया है। उन्होंने इसे दबंगई और मानसिक प्रताड़ना का कृत्य बताते हुए कहा कि उनकी जमीन डायवर्सन वाली है और विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है।
पत्रकार ने कलेक्टर से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और बोरवेल खुदाई को रोकने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ग्रामीणों के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए। शिकायत की एक प्रति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सक्ती को भी भेजी गई है।


0 टिप्पणियाँ