आज् दिनांक 10/10/2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक भवन हसौद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पी.एल. व्ही. शांति कुर्रे के द्वारा मानसिक स्वास्थय के बारे में जागरूकता बढ़ाने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओ तक पहुंच सुधार के लिए मनाया जाता है । जिसमें अनुवांशिकी मस्तिष्क रसायनिक असंतुलन जीवन के तनावपूर्ण अनुभव को साइबर क्राइम मोटर व्हीकल एक्ट एवं कानूनी जानकारी दी गई ।
:-बच्चों के मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा मोटर व्हीकल एक्ट, बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल अपराध
:-लैंगिक उत्पीडन से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 ,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बच्चों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 ,महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 जानकारी दी।
*नालसा* की 10 योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए -
:- नालसा बच्चों को विधिक सेवाएं एवं बच्चों के संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना₹ 2015
:- नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं महिला सुरक्षा एप्प अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देते हुए डाउनलोड करने को कहा गया


0 टिप्पणियाँ