सक्ती - दिनांक 10 सितंबर को उप-राष्ट्रपति पद के NDA प्रत्याशी श्री सी पी राधा कृष्णन जी के भारी मतों विजयी होने पर सक्ती जिला के जनपद पंचायत मालखरौदा में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री, पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी राम नरेश यादव के मार्गदर्शन मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा के नेतृत्व में कर्मा नृत्य, बैंड, आतिशबाजी के साथ मीठा बांटकर जश्न मनाया।
इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद गवेल, नरेंद्र रंधावा गवेल , चंद्रकुमार चंद्रा, अमृत साहू, बसंत सूर्या, सूरज देवांगन , अध्यक्ष अड़भार, जगदीश चन्द्रा मंडल अध्यक्ष मालखरौदा, रंधावा गबेल, स्याम नायक, मुंसी रात्रे, ज्वाला रात्रे, साहेब लाल गबेल , विजय धिरहे महामंत्री पंकज पटेल,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ