दुर्ग। ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट C.G.-1 के 'स्वर्णिम सत्र 2026' की प्रथम बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन दुर्ग स्थित पृथ्वी पैलेस होटल के सभागार में किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी ने समाज सेवा के संकल्प के साथ अपने पद की शपथ ली।
वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दिलाई शपथ
समारोह की मुख्य शपथ अधिकारी एवं फाउंडर प्रेसिडेंट लीनेस मंजरी कुलकर्णी रहीं। उन्होंने चार्टर प्रेसिडेंट लीनेस रश्मि अग्रवाल सहित डिस्ट्रिक्ट के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों—वाइस प्रेसिडेंट, सचिव, कोषाध्यक्ष, पीआरओ (PRO), रीजन ऑफिसर, एरिया ऑफिसर, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एवं पीएसटी (PST) को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
सक्ती क्लब की सक्रिय भागीदारी
समारोह में सक्ती क्लब की पदाधिकारियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सक्ती क्लब से प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर लीनेस डॉ. शालू पाहवा, अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो और कोषाध्यक्ष लीनेस प्रिया दुबे ने विधिवत शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर लीनेस अनीता सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और नई टीम को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
सेवा कार्यों का संकल्प
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने आगामी सत्र के लिए सेवा के विभिन्न प्रकल्पों पर चर्चा की। चार्टर प्रेसिडेंट रश्मि अग्रवाल ने बताया कि 'स्वर्णिम 2026' के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समाज के वंचित वर्गों की सहायता करने का संकल्प लिया।

0 टिप्पणियाँ