*राजस्व विभाग एवं मंडी विभाग की टीम द्वारा अवैध धान पर की गई कार्यवाही*

 



      सक्ती, 11 जनवरी 2026 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती श्री अरुण कुमार सोम के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम पोरथा निवासी मुकेश राठौर से लगभग 400 बोरी (कुल 150 क्विंटल) धान जप्त किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार सक्ती श्री विद्याभूषण साव, मंडी निरीक्षक श्री ओम गोड एवं मंडी सचिव श्री प्रेम भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम उपस्थित रहे। इसी क्रम में तहसीलदार जैजैपुर के नेतृत्व में विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2026 को सुबह 5 बजे एक ट्रेक्टर में 150 बोरी धान व एक मासदा वाहन में 150 बोरी धान कुल 300 बोरी धान ग्राम खुरानी एवं दतौद में अवैध धान परिवहन करते पाया गया। जांच दल ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर एवं मासदा वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पाया गया कि दोनों वाहन में लगभग 150-150 कट्टी धान लोड किया गया था, जिसके संबंध में वाहन चालकों द्वारा कोई अनुज्ञा पत्र, मंण्डी रशीद, टोकन या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम द्वारा ट्रेक्टर एवं मासदा को अवैध धान परिवहन करते हुए जब्त कर लिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जब्त किए गए वाहनों को चौकी जैजैपुर में सुरक्षार्थ रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अवधि में अवैध परिवहन एवं भंडारण के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी, ताकि धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। इस कार्यवाही में तहसीलदार जैजैपुर, पटवारी, वरिष्ठ सचिव मंण्डी, मंण्डी उपनिरीक्षक, थाना प्रभारी जैजैपुर एवं पुलिस बल सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की संयुक्त टीम शामिल थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689