*संस्कारहीन शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास में बाधक ...अधिवक्ता चितरंजय*
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल सकरेली (बा.) के विद्यार्थी प्रतिभा एवं पालक सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को शिक्षित करने का काम शिक्षक शिक्षिकाओं है पर उन्हें संस्कारित करने का दायित्व माता_पिता का है क्योंकि माता_पिता ही बच्चों के प्रथम गुरु है जिनको देख _देख कर वह जीवन के संस्कारों को आत्मसात करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासिन अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने कहा कि आज बच्चों को पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के माध्यम से संस्कारित करने की महती आवश्यकता है क्योंकि संस्कारहीन शिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास में बाधक है। इसलिए लार्ड मैकाले की पाश्चात्य शिक्षा के दोषों से परे गुरु_शिष्य परंपरा का अनुकरण करते हुए बच्चों संस्कारित करने में विद्यालय परिवार के साथ पालक भी अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करें।
विद्यालय के निढाल अधिकारी एवं शासकीय विद्यालय के प्राचार्य इंदल सिंह राठिया ने विद्यालय के विकास में अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यालय के साथ बच्चों के सतत संपर्क से बच्चों की अच्छी सफलता संभव है।
प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ अभ्यागतों के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तो वहीं विद्यालय परिवार द्वारा मंचासिन अतिथियों का मंगल तिलक एवं पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया। तद पश्चात विद्यालय के संचालक दुलीचंद साहू ने स्वागत संबोधन में विद्यालय की १० वर्षों की विकास यात्रा का बखान करते हुए अभिभावकों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अतिथियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में सहयोग की कामना की।
आज अतिथिगण के करकमलों से विद्यालय वार्षिक सम्मेलन उमंग २०२५ के प्रतिभागियों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया तो वहीं अभिभावकों के विद्यालय और विद्यार्थियों के प्रति ओवरऑल योगदान को देखते हुए श्रीमान श्रीमती पटेल ।।। को उत्कृष्ट अभिभावक सम्मान से नवाजा गया।
उन पलों में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष तपेश शर्मा, लेविंस्की पब्लिक स्कूल के संचालक सरोज दस महंत, साहू समाज के वरिष्ठ प्रकाश साहू, ग्राम सरपंच, शिक्षक गण तथा अभिभावकगण गरिमामय उपस्थित रही खासकर नारीशक्ति भारी संख्या में हाजिर रहकर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आ रही थी।



0 टिप्पणियाँ