सक्ती, जिले के लिमतरा में तीन दिवसी सतनाम मेले का नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने जैतखंभ गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का शुभारंभ किया चरण दास महंत ने उद्बोधन में कहा बाबा गुरु घासीदास जी ने “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देकर समाज में
व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध जागरण किया और सतनाम पंथ की स्थापना कर मानवता, समानता और सत्य का मार्ग दिखाया। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी सामाजिक समरसता और समानता के लिए प्रेरणास्रोत हैं। बाबा ने अहिंसा और करुणा: जीव हत्या, पशु बलि और हिंसा का विरोध किया, सभी प्राणियों के प्रति दया और करुणा
सामाजिक छुआछूत और नशा जैसी बुराइयों का विरोध किया। उन्होंने
सादा जीवन, उच्च विचार: सात्विक और सरल जीवन जीने स्त्री और पुरुष की समानता पर जोर दिया -नारी के प्रति सम्मान व पवित्रता समाज को अंधविश्वासों से मुक्त कर सत्य, अहिंसा, धैर्य, करुणा का संदेश दिया आज भी मानवता, सामाजिक समरसता और एकता के लिए बाबा जी मार्गदर्शक हैं, जो हमें एक बेहतर समाज बनाने की प्रेरणा देते हैं। और आप सभी से कहना चाहूंगा कि बाबा के दिखाएं मार्ग पर चले इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि
गुलजार सिंह ठाकुर नरेश गेवाडीन रश्मि गबेल जागेश्वर सिदर बलराम पांडे सत्य प्रकाश महंत ऋषि राय बंशीधर खांडे रूपनारायण साहू साधेश्वर ग़बेल चंद्र कुमार सोनी, रथराम पटेल सरपंच श्रीमती भारद्वाज , सुरेश डेंसिल भूरू अग्रवाल शिव प्रधान सहित जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी गण ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे


0 टिप्पणियाँ