श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आज कोरिया से स्थानांतरण होने पर सक्ती जिले में अपनी ज्वाईनिंग देकर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) से सौजन्य भेंट की पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको जिले की भौगौलिक राजनैतिक एवं सामाजिक व अपराधिक गतिविधियो के संबंध में जानकारी दी। श्री पकंज पटेल इसके पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में बेमेतरा, मुंगेली एवं कोरिया में अपनी सेवाएं दे चुके है। मूलतः रायगढ़ निवासी पंकज पटेल एसडीओपी के रूप में नारायणपुर एवं कटघोरा जिला कोरबा में पदस्थ रहे है तथा अपने व्यवहार एवं सूझबूझ से विभिन्न अवसरों पर पूर्व में पदस्थ जिलो मे कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में सफल रहे हैं। श्री पंकज पटेल की ज्वाईनिंग के समय रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय, निरीक्षक प्रभारी स्टेनो वाय.एन.शर्मा एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

0 टिप्पणियाँ