*कलेक्टर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित,फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक होगी आयोजित*





            सक्ती, 07 जनवरी 2026// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को जिले में शत-प्रतिशत सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय, पूर्ण सहयोग और जनजागरूकता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि अभियान अवधि में मैदानी स्तर पर सक्रिय भागीदारी रखते हुए हर पात्र व्यक्ति तक दवा पहुँचाई जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल ने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के खतरे और उससे बचाव के उपायों पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सामूहिक रूप से दवा सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 10 फरवरी 2026 से 12 फरवरी 2026 तक बूथ स्तर में स्कूल, आंगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा खिलाई जाएगी और 13 फरवरी 2026 से 22 फरवरी तक मितानिन व आंगनबाड़ी के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी साथ ही 23 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक मापअप राउंड अंतर्गत छूटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। साथ ही इस अवसर पर डब्लूएचओ कंसलटेंट (बिलासपुर संभाग) डॉ. स्नेहा श्री ने फाइलेरिया रोग पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी कैसे शरीर में फैलती है, किन अंगों को प्रभावित करती है तथा इससे पीड़ित व्यक्तियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689