सक्ती - जांजगीर-चांपा के लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के अथक प्रयास से क्षेत्र की जनता को नए साल में एक और बड़ी सौगात मिली है। जल्द ही रेलवे स्टेशन सक्ती में गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज का लाभ लोगों को मिलेगा। सांसद जांगड़े अपने लोकसभा क्षेत्र को लेकर हमेशा सक्रिय रहती है। जनता के बीच पहुंचकर उनकी बातों को गंभीरता से सुनना और जनता से जुड़े हर समस्याओं के निराकरण करने लगातार प्रयास करते रहती है।
इसी कड़ी में जनता की मांग को देखते हुए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की मेहनत से क्षेत्र की जनता को एक और बड़ी सौगात मिली है। सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर रेल्वे स्टेशन सक्ती में गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की थी जिस पर रेल्वे मंत्री ने आश्वासन देते हुए सक्ती रेल्वे स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस स्टॉपेज देने के लिए निर्देश दे दिया है, जल्द ही क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सांसद के इस अथक प्रयास से पूरे क्षेत्र की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

0 टिप्पणियाँ