सक्ति–वेदांता लिमिटेड, छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट सिंघितराई के सौजन्य से जिले के 50 टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर गोद लिया गया। इसी तारतम्य में जिला सक्ति कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा में टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में वेदांता पावर प्लांट से हेड सीएसआर पावर सेक्टर कृतिका भट्ट, हेड सीएसआर वीएलसीटीपीपी दीपक विश्वकर्मा, सीएसआर कोऑर्डिनेटर योगेंद्र डंसेना एवं टीम मेंबर सेंधन अमुथान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर महोदय द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वय वंदना आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सक्ती डॉ. पूजा अग्रवाल द्वारा शासन की योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को वय वंदना आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया में सहभागिता करते हुए उसका निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एबीपीएमजेएवाई (ABPMJAY) डॉ. सुदर्शन भारद्वाज, डीपीसी एबीपीएमजेएवाई श्री एस. खान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कीर्ति बड़ा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. एस. आर. सिदार, टीबी कार्यक्रम प्रभारी विनोद राठौर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



0 टिप्पणियाँ