सक्ती–ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सीजी-1 'स्वर्णिम' लीनेस क्लब सक्ती द्वारा सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की गई। क्लब की अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो के नेतृत्व में समस्त सदस्यों ने चार्टर प्रेसिडेंट लीनेस रश्मि अग्रवाल का जन्म दिवस स्थानीय दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय के बच्चों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस अवसर पर क्लब की ओर से बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया। बच्चों ने भी उत्साह दिखाते हुए चार्टर प्रेसिडेंट के लिए बधाई गीत गाए और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बच्चों के चेहरे की मुस्कान ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लीनेस शालू पाहवा, अनीता सिंह, विजिया जायसवाल, प्रभा जायसवाल, विनीता जायसवाल, संगीता तिवारी, शहनाज बानो, प्रिया दुबे, राम कुंवर साहू, मनीषा भारद्वाज, निधि सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। क्लब के इस सेवा कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ