*छत्तीसगढ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन की त शिकायत पर NHAI ने दिया स्पष्टीकरण कैसला जेठा टोल प्लाजा से पहले वैकल्पिक मार्ग पर अवैध अवरोध का मामला*



सक्ती-, | दिनांक: 05 जनवरी 2026 सक्ती जिले के जागरूक नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओंकार यादव द्वारा छत्तीसगढ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव के मार्गदर्शन पर केसला जेठा टोल प्लाजा से पूर्व स्थित वैकल्पिक ग्रामीण मार्ग को अवैध रूप से बंद किए जाने के विरुद्ध की गई शिकायत पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), बिलासपुर परियोजना इकाई ने अधिकारिक जवाब जारी किया है।

आवेदक श्री ओंकार यादव ने लोक शिकायत पोर्टल पर शिकायत संख्या MORTH/E/2025/0035824 के माध्यम से यह गंभीर मुद्दा उठाया कि कैशला टोल प्लाजा से पहले स्थित वह मार्ग, जिसका वर्षों से स्थानीय ग्रामीण एवं आम नागरिक उपयोग करते आ रहे हैं, उसे टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा लोहे के खंभे व डिवाइडर लगाकर अवरुद्ध किया जा रहा है। शिकायत में आम नागरिकों से दुर्व्यवहार एवं अनावश्यक दबाव बनाए जाने का भी उल्लेख किया गया है।श्री ओंकार यादव ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से माँग की कि उक्त वैकल्पिक मार्ग को अवैध रूप से अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा आम जनता को निर्बाध आवागमन का अधिकार सुनिश्चित किया जाए।

इस विषय पर NHAI ने अपने उत्तर में बताया है कि केशला टोल प्लाजा की स्थापना भारत सरकार द्वारा विधिवत राजपत्र के माध्यम से की गई है। साथ ही स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग, बिलासपुर द्वारा सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किया गया है, जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है।NHAI ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।

 छत्तीसगढ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन सक्ती के अध्यक्ष रामनरेश ने कहा कि “यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि आम ग्रामीणों और जनता के संवैधानिक आवागमन अधिकार की है। जब तक रास्ता पूरी तरह बहाल नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।”

इस विषय परजिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र , देवाशीष पटेल,अनूप अग्रवाल,मांगेराम अग्रवाल,राजीव लोचन सिह ठाकुर,विजय मित्तल,गोविन्द देवागन और अन्य सदस्यों का विशेष मार्गदर्शन रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689