*अघरिया समाज केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में शताब्दी समारोह मनाने लिया निर्णय,उड़ीसा_ छत्तीसगढ़ अघरिया संबंधों को संवैधानिक स्वरूप प्रदान करना वक्त की मांग...ऊषा पटेल, केंद्रीय अध्यक्ष*





 *संगठन को हर अघरिया तक पहुंचाना हम सबका दायित्व... अधिवक्ता चितरंजय पटेल* 

अखिल भारतीय अघरिया समाज को हर अघरिया घर तक पहुंचाने का महती दायित्व संगठन के हर जिम्मेदार पदाधिकारी का है जिसे आत्मसात कर हम समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें, यह बात कहते हुए केंद्रीय कार्य समिति बैठक के संयोजक एवं एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने केंद्रीय समिति से आग्रह किया कि संगठन को सर्वोन्मुखी बनाने हमें अघरिया विकास यात्रा के माध्यम समाज के हर अघरिया परिवार तक पहुंचना होगा।

अघरिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ऊषा पटेल ने अपने आशीर्वचन उद्बोधन में निर्णायक भूमिका अदा करते हुए कहा कि उड़ीसा_छत्तीसगढ़ अघरिया समाज के संबंधों को संवैधानिक स्वरूप प्रदान करना वक्त की मांग है तो वहीं अध्यक्ष ने केन्द्रीय भवन अघरिया सदन के रिनोवेशन के लिए सहमति व्यक्त किया। साथ ही अघरिया समाज के प्रथम महासभा के शताब्दी वर्ष को समारोह के रूप में आयोजित करने की बात कहते इस आयोजन के संयोजक के रूप में अधिवक्ता चितरंजय पटेल को दायित्व स्वीकार करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव तेजराम नायक ने सभी क्षेत्रीय अध्यक्षों से समयावधि में बाल सभा आयोजन के साथ आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत करने का आग्रह किया तो वहीं केन्द्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया।

आज अघरिया सदन जांच समिति के संयोजक फागुलाल पटेल ने अघरिया संचालन समिति के पृथक कोष संचालन की बात रखी ताकि आर्थिक अनियमितता की स्थिति दूर हो। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अ भा अघरिया समाज क्षेत्रीय समिति शक्ति की ओर से जांच समिति के सदस्यों के साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष ऊषा पटेल को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

स्वाद महल, शक्ति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्यागतों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तो वहीं क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारी डमरूधर पटेल, कोषाध्यक्ष राजकुमार पटेल, केंद्रीय उपाध्यक्ष अमित पटेल के साथ उपस्थित महिला मंच के लता नायक, रीता पटेल, गौरी पटेल, पार्वती पटेल,भारती पटेल तथा युवा मंच के रामेश्वर पटेल, त्रिलोचन पटेल, रवि पटेल, राम सिंह पटेल, नंदलाल पटेल, चंद्र शेखर, लेखपाल चौधरी, भुवन पटेल, मनोहर पटेल, ठंडा राम चौधरी, नरेंद्र पटेल, डायमंड पटेल, डा अनिल, उमाशंकर पटेल, कुशल पटेल, रूपधर पटेल, साधराम पटेल,जगदीश पटेल, कृष्णचंद पटेल सरपंच, डा अजीत पटेल ने आयोजन में महती भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।  

विदित हो कि आज पैताधाम निर्माण को लेकर जयपुर के कॉन्ट्रैक्टर ने निर्माण लागत को कम करते 7,97,48,000 रुपए की राशि में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण करने पर सहमति दी।

साथ ही शांति कुंज हरिद्वार में निवासरत शिवचरण पटेल के द्वारा हरिद्वार में बैठक आयोजित करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में करने पर सहमति व्यक्त किया गया।

आज इस अवसर पर केंद्रीय समिति के महिला संयोजक तारकेश्वरी नायक, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महासचिव बिहारी पटेल के साथ अंचल प्रभारी मुरलीधर पटेल, रेशम लाल पटेल, विष्णुचरण पटेल, शंकरलाल कौशिक के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689