साहू संघ सक्ती का परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

  


सक्ती। शक्ति नगर परीक्षेत्र साहू संघ, के तत्वावधान में वनभोज एवं सामाजिक परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, परिचय एवं सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना था। प्रसिद्ध देवरी डैम में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन परीक्षेत्र साहू संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश साहू, उपाध्यक्ष राम अवतार साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती ललीता साहू, संगठन सचिव राजेन्द्र साहू, संगठन सचिव श्रीमती राजकुमारी साहू, कोषाध्यक्ष चेतन साहू तथा सचिव भूपेन्द्र साहू के द्वारा किया गया.

साथ ही ग्रामीण इकाई झुलकदम के अध्यक्ष हीरानन्द साहू, ग्रामीण इकाई सोंठी के अध्यक्ष राम अवतार साहू, ग्रामीण इकाई अखराभांठा के अध्यक्ष नरेश साहू तथा ग्रामीण इकाई बाजारपारा के अध्यक्ष गौरीशंकर साहू ने भी सहयोग किया.

जिला अध्यक्ष खिलावन साहू भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर समाज का मार्गदर्शन किया। परिक्षेत्र अध्यक्ष योगेश साहू ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करते हुए समाज को मजबूती प्रदान करेंगे. साथ ही समाज के वरिष्ठ चेकराम साहू एवं भगतराम साहू का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा, इस दौरान बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया .प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सक्ती में समाज के स्तर पर इस प्रकार का यह अपने आप में पहला आयोजन था, जिससे समाजजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग काफी प्रसन्न एवं उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम का सफल संचालन महेश साहू शिक्षक के द्वारा किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689