सक्ती, 14 जनवरी 2026 /कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा जिले के दो दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत नि:शुल्क कॉलिंग टैबलेट प्रदान किया गया। जिससे उन्हें आधुनिक तकनीक के माध्यम से अध्ययन करने में सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि शासन का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। उन्हे नि:शुल्क कॉलिंग टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिलेगी। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री सुनील मिश्रा ने जानकारी दी कि नगर पंचायत डभरा के निवासी श्री शिवनारायण माली और विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भडोरा के निवासी श्री बलराम चंद्रा, दोनों विद्यार्थी वर्तमान में नागपुर में डी.एड. (स्पेशल) पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं। दोनों दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट प्राप्त होने से ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म एवं वॉइस ऐप के माध्यम से अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। दोनों विद्यार्थियों ने शासन-प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।


0 टिप्पणियाँ