कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उनके कानूनी अधिकार, कर्तव्य और व्यवहारिक कानून की जानकारी देना और छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनाना था ताकि वे समाज में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
साथ ही कार्यक्रम में कानूनी सहायता, पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार, नालसा हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। ऐसे शिविरों से छात्राओं में जागरूकता, आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी की भावना मजबूत होती है।
यह विधिक साक्षरता शिविर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और रोजगार के विषयों के साथ विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का मार्गदर्शन करने वाली महत्वपूर्ण पहल रही इस कार्यक्रम में विद्यालय के
प्रभारी प्राचार्य डी.पी. सिदार,व्याख्याता रामचन्द्र देवांगन, प्रमोद कुमार देवांगन, सरिता मिश्रा, प्रीति शर्मा अन्य शिक्षकगण चौरेंद्र पैंकरा, चंदन सिंह सिदार
सरपंच प्रतिनिधि श्री पवन साहू समस्त छात्र छात्राएं और पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ