सक्ती स्थित ब्लू बेल स्कूल में दादा दादी (ग्रांट पेरेंट डे , 7 सितंबर ) के अवसर पर दादा दादी / नाना नानी दिवस मनाया गया
सक्ती – सक्ती के हृदय स्थल में स्थित ब्लू बेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में दिनांक 08/09/2025 दिन सोमवार को दादा दादी दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि में स्कूल की डायरेक्टर सु श्री अल्का रानी जायसवाल अधिवक्ता (नोटरी ऑफिसर ) उपस्थिति रही। सर्वप्रथम सरस्वती की पूजन दीप प्रज्वलित डायरेक्टर जायसवाल एवं वरिष्ठ दादाजी के द्वारा किया। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे आए हुए क्लास प्ले,नर्सरी, एलकेजी यूकेजी के बच्चों द्वारा सभी दादा-दादी, नाना – नानी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया उसके बाद स्कूल की शिक्षिकाओं के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। कक्षा 1 से 6 के बच्चों द्वारा दादा-दादी के लिए नित्य /नाटय प्रस्तुत किया गया और छोटे बच्चों के द्वारा एक्ट (नाटक) प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा बताया गया कि परिवार में हमारे दादा दादी का क्या महत्व है हमारे परिवार के लिए दादा-दादी नाना नानी वट वृक्ष के समान है जिनकी छाया रुपी आशीर्वाद हम पर सदा बनी रहे। आज के इस कार्यक्रम को देखते हुए उपस्थित सभी दादा दादी काफी भावुक होने के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने का उत्साह भी साथ और उनका सम्मान उनके पोता पोती के द्वारा फूल देकर किया गया। ब्लू बेल स्कूल की सभी शिक्षिकाओं पिंकी, खुशबू,उमा जया, प्रिया ,दीपिका ,दीपा ,
ईशा डाकेश्वरी ,ममता का इस कार्यक्रम के लिए पूर्ण योगदान रहा और इस कार्यक्रम के अंत में ब्लू बेल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम जायसवाल के द्वारा आए हुए अतिथियों के लिए आभार व्यक्त किया गया।



0 टिप्पणियाँ