➡️ बच्चों को चेंज एजेंट्स मानते हुए *श्री मनीष कुंवर* अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, सक्ति द्वारा खाखी किड्स के ज़रिये स्कूल में बच्चों को बनाया गया साइबर बडी और ट्रैफिक बडी।





➡️ *खाखी किड्स*

                 आज के बच्चे ही बनेंगे कल की सक्ति 

➡️ बच्चों को चेंज एजेंट्स मानते हुए *श्री मनीष कुंवर* अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, सक्ति  द्वारा  खाखी किड्स के ज़रिये स्कूल में बच्चों को बनाया गया साइबर बडी और ट्रैफिक बडी। 


➡️ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया, अंकिता शर्मा (भा. पु. से.)* का कहना है कि, आज के बच्चे ही बनाएँगे कल का सक्ति, यदि एक बच्चा जागरूक होगा तो वो अपने परिवार, पड़ोस, मोहल्ले और गांव को भी जागरूक करेगा। आज कल टेक्नोलॉजी की चीज़ों में माँ-पिताजी अपने बच्चों से ही जानकारी लेते है, इस स्थिति में फ्रॉड करने वाला अगर फ्रॉड करने का प्रयास करेगा तो बच्चे अपने माता पिता, पड़ोसी को बता सकते हैं  कि “फ़ेक है”।

ये बच्चे हमारे *फर्स्ट रिस्पांडर्स होंगे। 


 ➡️    जिला सक्ति के स्कूलों में  बच्चों को ट्रैफिक नियम एवं साइबर नियम की जानकारी देने के लिए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से. )* द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बच्चों को साइबर एवं ट्रैफीक  नियमों की जानकारी दी जाकर खाकी किड्स  बनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज दिनांक 14.10.2024 को ग्राम आमनदुला के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जाकर साइबर फ्राड और ऑनलाइन मे होने वाली सभी फ्राड जैसे — 

१. किसी भी व्यक्ति को जान कर अनजाने मे otp नही देना

2. किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो सहज न करना और दोस्ती न करना

3. लालच मे न पड़े कुछ भी फ्री नही है ऐसे कॉल से सावधान रहे ।

4. एप स्टोरेज से हि एप एवं गेम डाउनलोड करे ।

5. अनचाहे लिंक में  कदापि क्लिक न करे फोन हेक होगा ।

6. टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान । 

तथा इसी तरह 

➡️ ट्रैफिक बडी-

 ट्रैफिक नियमों के संबंध में —

१ गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करे ।

2 शराब सेवन कर गाड़ी न चलाये लोगो को भी समझाये ।

३, गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग जरूरी है ।

४. गाड़ी चलाते वक्त किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक न करे ।

5. गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने ।

6. गाड़ी हमेशा धीरे चलाये केवल पांच मिनट का हि अंतर है ।

7.  बच्चों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए भारी उत्साह के साथ इस इनिशिएटिव को वेलकम किये।

       उक्त जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रेम राठौर, आरक्षक महेंद्र कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689