प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य अमित तंबोली जी के द्वारा अद्भुत रावण बनाया गया जिसमे तकरीबन 48 घंटों के कड़ी मेहनत के बाद इस अद्भुत रावण का प्रतिमा बनाया गया है साथ ही झांकी का भी कार्यक्रम रखा गया इसके साथ वे विज्ञान पर आधारित भी एक रावण बनाया गया अमित तंबोली जी पूरे शहर में अपने इस कलाकारी के लिए जाने जाते है और बहुत ही कम समय में वे कुछ अलग पहचान बना लिए है अपने इस कलाकारी के कारण
पुरे छ.ग. राज्य में सबसे छोटा एवम अद्भुत लंकापति रावण का प्रतिमा को इतने कम सबसे समय में बनाया गया दोपहर 2 बजे रावण का प्रतिमा को तैयारी कर लिया गया पुरे सक्ति मे इनका झांकी चर्चे में है और जिस प्रकार वे इस झांकी को दर्शाया गया है बेखूबी काबिले तारीफ है
विजयादशमी दशहरा पर रावण की झांकी का कार्यक्रम सफल रहा हजारों दर्शक बच्चे बूढ़े माता बहन बेटी सर्व समाज के आये और रावण को देख कर खुश हुये साथ मे समय चक्र, रावण मंदोदरी संवाद को ध्यान से सुनकर आनंदित हुये एवम श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य भी शामिल रहे
बहुत ही अच्छे ढंग से वे लंकापति रावण का महल को दर्शाया गया जिसके साथ वे लंकेश्वर को वीआईपी चश्मा भी पहनाया गया साथ ही अपना रिकॉर्डिंग के साथ लंकापति रावण का हास्य व्यंग में रचा गया है



0 टिप्पणियाँ