सक्ती, 16 जनवरी 2026 // सक्ती जिले में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के रूप में डायलिसिस सेवा का शुभारंभ 01 अक्टूबर 2025 को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित एम.सी.एच. भवन में किया गया। यह सेवा कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में प्रारंभ की गई। डायलिसिस इकाई में हीमोडायलिसिस हेतु 02 आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से जिले के किडनी रोगियों को नियमित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। सेवा प्रारंभ होने की स्थिति से अब तक 14 मरीजों को डायलिसिस सुविधा प्रदान की जा चुकी है जिनमें कुल 88 बार डायलिसिस सफलतापूर्वक किए गए हैं। वर्तमान स्थिति के अनुसार जनवरी माह में 06 मरीज सक्रिय रूप से डायलिसिस पर हैं, जबकि अब तक कुल 27 प्रकरण पंजीकृत किए जा चुके हैं। डायलिसिस सेवा की शुरुआत से जिले के मरीजों को अब उपचार हेतु अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। जिससे उन्हें समय, आर्थिक संसाधनों तथा मानसिक तनाव से राहत मिली है। यह सुविधा विशेष रूप से ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत डायलिसिस सेवा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में इस सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज इस सुविधा से लाभान्वित हो सके।

0 टिप्पणियाँ