सक्ती,(छत्तीसगढ़)–पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भा.पु.से.)*, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) के निर्देशानुसार ज्वेलरी दुकानो व सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री पंकज कुमार पटेल* के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, जिसमें थाना प्रभारी सक्ती *लखन पटेल* एवं साइबर सेल प्रभारी *अमित सिंह* एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
*बैठक में सर्राफा व्यापारी संघ सक्ती नगर एवं आसपास क्षेत्र के समस्त सर्राफा व्यापारी, प्रतिष्ठान संचालक एवं उनके प्रतिनिधि - राजेश सराफ ( अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन शक्ति ),आलोक अग्रवाल (सचिव ),दिनेश सराफ (कोषाध्यक्ष ),विनोद अग्रवाल (MR)अनिलअग्रवाल(SV),अशोक सराफ कालू सराफ,किशन देवांगन,सुनील सराफ,सन्देश सराफ,सुमित सराफ,अमित सराफ उपस्थित रहे।*
बैठक का मुख्य उद्देश्य सर्राफा व्यापार से जुड़े प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना तथा चोरी, लूट, ठगी एवं साइबर अपराध जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।
बैठक के दौरान *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज कुमार पटेल* द्वारा सर्राफा व्यापारियों को विस्तृत रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं समझाइश दी गई—
1)-सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था
प्रत्येक सर्राफा प्रतिष्ठान में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे दुकान के अंदर, बाहर एवं प्रवेश/निकास द्वार पर अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ। कैमरों की स्थिति सही हो, रिकॉर्डिंग स्पष्ट हो तथा कम से कम 30 दिवस तक का बैकअप सुरक्षित रखा जाए।
2)-कर्मचारियों एवं गार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन दुकानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों, कारीगरों एवं सुरक्षा गार्डों का थाना स्तर पर पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए। बिना सत्यापन किसी भी कर्मचारी को कार्य पर न रखने की हिदायत दी गई।
3)लेन-देन संबंधी दिशा-निर्देश
सर्राफा व्यापार से संबंधित बड़े लेन-देन नगद के स्थान पर बैंकिंग माध्यमों (चेक, आरटीजीएस, एनईएफटी आदि) से करने, लेन-देन का पूर्ण एवं पारदर्शी रिकॉर्ड संधारित करने तथा किसी भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया।
4)-सुरक्षा के अन्य उपाय प्रतिष्ठानों में मजबूत ताले, अलार्म सिस्टम, अग्नि सुरक्षा उपकरण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था तथा रात के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। दुकान बंद करते समय सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
5)-साइबर अपराध से बचाव
*साइबर सेल प्रभारी श्री अमित सिंह* द्वारा सर्राफा व्यापारियों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक, ओटीपी साझा न करने तथा डिजिटल भुगतान से संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर सेल या नजदीकी थाना को सूचना देने हेतु अवगत कराया गया।
*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज कुमार पटेल* ने अपने संबोधन में कहा कि सर्राफा व्यापार अत्यंत संवेदनशील श्रेणी में आता है, अतः सभी व्यापारी पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। सुरक्षा मानकों का पालन करने से न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि व्यापारियों एवं ग्राहकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
*थाना प्रभारी सक्ती लखन पटेल* द्वारा सर्राफा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस विभाग उनकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जाएगी।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सर्राफा व्यापारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने एवं सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया गया।

0 टिप्पणियाँ